PATNA :राबड़ी आवास पर आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जारी है। तेजस्वी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक से ऐन पहले राबड़ी आवास के गेट पर जमकर हंगामा क्या हुआ पार्टी की पोल खुलती नजर आयी। जैसा कि कयास लग रहे थे कि आनन-फानन में पदाधिकारियों को फोन करने बैठक में बुलाया गया है। गेट पर हंगामा कर रहे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में बीजेपी-आरएसएस और जेडीयू से आए लोगों को तरजीह दी जा रही है जबकि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई गई आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के ठीक पहले जमकर बवाल देखने को मिला। प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट सार्वजनिक तौर पर आरजेडी ने जारी नहीं की थी और आज की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं को फोन करके बुलाया गया था। प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट में शामिल पुराने नेता जगह नहीं पाने के बाद भड़क गए। राबड़ी आवास के बाहर जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली।
हंगामा कर रहे नेताओं ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। नेताओं ने कहा कि हम पार्टी की पिछले तीस सालों से सेवा कर रहे है लेकिन अब हमारी पार्टी के अंदर अनदेखी की जा रही है, तेजस्वी यादव मनमानी कर रहे हैं लालू राज में ऐसा नहीं होता था। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि पार्टी के अंदर बीजेपी-आरएसएस और जेडीयू से आए लोगों को डायरेक्ट इंट्री मिल रही है। उन्होनें कहा कि किसी भी कीमत पर हम ऐसा नहीं होने देंगे।
इस पूरे मसले पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने सफाई देते हुए कहा कि कही कोई हंगामा नहीं हो रहा है। लालू यादव के सामाजिक न्याय पर पूरी पार्टी को भरोसा है और सभी तेजस्वी य़ादव के कुशल नेतृत्व में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि कुछ लोग छूट जरूर गये हैं लेकिन मीटिंग के बाद उन्हें भी जगह मिलेगी।