RJD के ट्वीट पर भड़के JDU प्रवक्ता, बोले सुधर जाओ वरना सुधारने आता है

RJD के ट्वीट पर भड़के JDU प्रवक्ता, बोले सुधर जाओ वरना सुधारने आता है

PATNA: आरजेडी के ट्वीट पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने करारा जवाब दिया. बोले की सुधर जाओ वरना सुधारने आता है. संस्कार अगर बाजार में बिकता तभी राजद को खेत बेचकर दे देता. यह विवाद एक आरजेडी के ट्वीट से शुरू हुआ है.

चोर को देख कुत्ते भौकेंगे

निखिल मंडल ने का आरजेडी के विवाद ट्वीट पर जवाब दिया और कहा कि ‘’चोर सड़क पर निकलते है तो लाजमी है कुत्ते चोर को देख भौकेंगे ही,सच्चाई है की संस्कार बाजार में नहीं मिलता वरना अपनी खेत बेच कर राजद वाले को संस्कार खरीद के देता.! याद रखना चोरी करोगे तो न सिर्फ भौकेंगे बल्कि काट-काट कर राजनीतिक रूप से खत्म कर दूंगा.! सुधर जाओ वरना सुधारना आता है.! निखिल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘’अपने शब्दों से खुद सालों बाद अपने वंशवाद और 9वीं फेल का परिचय दे दिया. सभी लोग जानते की 9 वीं फेल कौन है.’’ 

RJD ने किया था विवादित ट्वीट

RJD ने जेडीयू प्रवक्ताओं को लेकर विवादित ट्वीट किया था. लिखा था कि ‘’ तो अब किस मुद्दे पर नीतीश कुमार के 5 पालतू कुत्ते भौंकेंगे ?? बिहार के पत्रकार जानते हैं कि वे 5 पालतू कौन हैं.’’

बस पर सवाल उठाने पर हुआ विवाद

तेजस्वी के यात्रा वाले बस के खरीद पर जदयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने सवाल उठाया था. नीरज ने कहा था कि बस जिस मंगल पाल के नाम पर खरीदा गया है वह बीपीएल सूची से आते हैं. जिसके बाद आरजेडी ने जवाब दिया कि ‘’नीतीश कुमार के मूर्ख मंत्री को कोई समझाए कि BPL को कोई बैंक लोन नहीं देता है? अगर कोई आयकर जमा करने वाला व्यक्ति बीपीएल है तो यह इस सरकार की प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। कैसे कोई ऐसे बीपीएल में आ सकता है? पूछों इन अज्ञानियों से?’’