आरजेडी(मीसा) और आरजेडी(तेजप्रताप) का जल्द होगा गठन, जेडीयू ने किया दावा

आरजेडी(मीसा) और आरजेडी(तेजप्रताप) का जल्द होगा गठन, जेडीयू ने किया दावा

DESK: RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू परिवार में दूरिया साफ देखने को मिला. जिसपर राजनीतिक गलियारे में कयासों का बाजार गर्म है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू परिवार में बंटवारे की बुनियाद पड़ने की बात करते हुए कहा बिहार में कुछ नए राजनीतिक दलों का गठन होने वाला है. जिसकी जन्म राजद से होगा. RJD में व्यक्तिगत स्वार्थ का टकराव शुरू  संजय सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा राष्ट्रीय जनता दल से राजद(मीसा) या राजद(तेजप्रताप) की नींव पड़ने वाली है. परिवार के अंदर व्यक्तिगत स्वार्थ के टकराव पार्टी को कितने धड़ों में बांट देगा इसे जल्द बिहार की जनता देखेगी. वहीं राबड़ी देवी द्वारा बिहार की जनता को बिकाउ करार दिए जाने पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर जनता बिकाऊ है तो आप घोटालों की अकूत कमाई का इस्तेमाल कर उसे लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं खरीद पाए? 2020 में शून्य पर आउट होगा राजद  वहीं 2020 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़े जाने के राजद के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने राजद को लोकसभा 2019 का चुनाव में जीरो पर आउट किया है. और विधानसभा चुनाव में जीरो पर आउट करने का काम करेगी.