RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द, जगदानंद सिंह को लालू ने नहीं दिया भाव

RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द, जगदानंद सिंह को लालू ने नहीं दिया भाव

PATNA : एक तरफ से दिल्ली में दो दिनों से पार्टी की तरफ से किए गए महाजुटान और दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल में हालिया संकट के बीच आज एक बड़ा फैसला हो सकता है। राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी और उनके इस्तीफे की पेशकश के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी जगदा बाबू को ज्यादा भाव देने के मूड में नहीं हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर खुला अधिवेशन तक से अपनी दूरी बना चुके जगदानंद सिंह की वजह से राष्ट्रीय जनता दल की काफी किरकिरी हो चुकी है लालू और तेजस्वी जगदा बाबू के इस रवैया से अब खासे नाराज हैं और यही वजह है कि जगदानंद सिंह का विकल्प अब खोज लिया गया है।




अपने बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय तक नहीं गए हैं। दिल्ली में बैठक से भी उन्होंने दूरी बनाए रखी। पहले यह माना जा रहा था कि जगदा बाबू को लालू यादव और तेजस्वी यादव मनाने का प्रयास करेंगे लेकिन नीतीश कुमार के सामने लालू और तेजस्वी ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और जगदा बाबू के विकल्प को तलाशना शुरू कर दिया। आरजेडी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो पार्टी की तरफ से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लालू और तेजस्वी ने अंतिम फैसला भी कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से जिन नामों की चर्चा होती रही उनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावे शिवचंद्र राम और उदय नारायण चौधरी के नाम की भी चर्चा हुई लेकिन अब देखना होगा कि अंतिम तौर पर किसके नाम की घोषणा लालू करते हैं।




रविवार को श्याम रजक और तेज प्रताप के बीच जो प्रकरण हुआ उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से अब्दुल बारी सिद्दीकी और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता परहेज करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लालू और तेजस्वी इस जिम्मेदारी के लिए किसे तैयार कर पाते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा सियासी गलियारे में यह चर्चा पिछले कुछ अर्से से लगातार होती रही कि जगदा बाबू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब पार्टी की फजीहत होते देख लालू बहुत ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं है लिहाजा नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अगर दिल्ली में ही हो जाए तो बहुत अचरज नहीं करना चाहिए।