पार्टी फंड में सभी विधायक और MLC को जमा करना होगा हर माह 10 हजार रुपए, RJD ने दिया निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Dec 2020 09:09:35 AM IST

पार्टी फंड में सभी विधायक और MLC को जमा करना होगा हर माह 10 हजार रुपए, RJD ने दिया निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को लेकर निर्देश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि हर माह 10 हजार रुपए पार्टी के फंड में जमा करें. 

25 हजार का हुआ विरोध

बताया जा रहा है कि पहले 25 हजार रुपए हर माह जमा करने को प्रस्ताव था, लेकिन इसका विधायकों ने विरोध किया, तब बात 10 हजार रुपए पर बनी. अब 75 विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को हर माह पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करना होगा. पूर्व विधायक और विधान पार्षदों को भी पैसा जमा करना होगा. इनलोगों को 4 हजार रुपए हर माह देना होगा.

आरजेडी ऑफिस पर होगा खर्च

पार्टी की ओर से बताया गया है कि यह पैसा हर जिलों में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्चा का काम आएगा. बीजेपी की तर्ज पर हर जिलों में पार्टी का ऑफिस होगा. आरजेडी के जिला ऑफिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा. जिसमें यह पैसा मददगार साबित होगा.