RJD के इशारे पर काम कर रही JDU, सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला

RJD के इशारे पर काम कर रही JDU, सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला

PATNA : बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उसके बाद से सियासत तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में अब बिहार क नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार लालू यादव के इशारे पर चल रहे हैं। पूरी जेडीयू आरजेडी के इशारों पर काम कर रही है। नीतीश कुमार एक कटपुतली है। बिहार की जनता इनकी राजनीति से ऊब चुकी है। 




सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से सीएम नीतीश ने राज्य के अति पिछड़ों के साथ सौतेला व्यावहार किया यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने देश हित में ट्रीपल टेस्टिंग के लिए राज्य सरकारों से आयोग बनाने को तब इनके कानों तले जू नहीं रेंग रहा था। इनके रवैया को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को खारिज कर दिया तब इन्होनें रात के अंधेरे में आयोग बनाया।




वहीं, प्रशांत किशोर पर सवाल पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं। लेकिन नीतीश कुमार सम्राट चौधरी को लेकर जो बयानबाजी कर रहे हैं वह समझ से परे है।