PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी ग्राउंड में होने वाले बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं।तेजस्वी जहां वेटनरी ग्राउंड का मुआयना कर रहे हैं वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अचानक आज राजद कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होनें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की।
माना ये जा रहा है कि तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा ' में मदद देने के लिए उतरे हैं। उन्होनें प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर रैली की तैयारियों की जानकारी ली है। उन्होनें जगदानंद सिंह से रैली में पार्टी नेता की हैसियत से हर संभव सहयोग की बात भी की है। हालांकि इस दौरान तेजप्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की।मुलाकात के बाद उन्होनें प्रदेश कार्यालय का जायजा भी लिया है।
इधर तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है।बिहार सरकार के तीन मंत्रियों ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की 23 फरवरी से शुरू होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए खरीदी गई हाईटेक बस में आर्थिक जालसाजी हुई है। राज्य सरकार इसकी जांच कराएगी। मंत्रियों ने तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है कि बस खरीद में किसका पैसा लगा है। मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मंगल पाल के नाम पर बस की खरीद की गई है, जो अतिपिछड़ा समाज से आते हैं। इस तरह एक गरीब को इस मामले में मोहरा बनाया गया है।