PATNA : 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार में सभी सरकारी कार्यालयों और राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर झंडा फहराया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान, तो बिहार विधानसभा और विधानपरिषद् में भी झंडारोहण हुआ.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हम के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ने झंडा तोलन किया तो राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडा फहराया. राजद कार्यालय में इस बार लालू परिवार का एक भी सदस्य मैजूद नहीं था. लालू परिवार इस वक़्त दिल्ली में है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जनवरी को अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही झंडा रोहण करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सभी देशवासियों व बिहार के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.