RJD कार्यकर्ताओं को लालू का आदेश- घर पर लगाएं पार्टी का झंडा... हरा गमछा या टोपी लेकर चलें, यही लाइसेंस है

RJD कार्यकर्ताओं को लालू का आदेश- घर पर लगाएं पार्टी का झंडा... हरा गमछा या टोपी लेकर चलें, यही लाइसेंस है

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं. 21 और 22 सितंबर को आयोजित राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअली संबोधित किया और नेताओं से बहुत सारी बातें कही. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के जीतने भी कार्यकर्ता और नेता हैं, उन्हें अपने घर पर आरजेडी का झंडा लगाना चाहिए.


पटना में पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "मैं पटना आऊंगा तो बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा. प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. हर किसी को मौक़ा मिलेगा. हर किसी को चुनाव लड़ने का मौक़ा मिलेगा."


लालू ने कहा कि "जो हार जाता है वो पार्टी छोड़कर भाग जाता है. जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज हो जाता है. वो अपने ही उम्मीदवार को हारने में लग जाता है. वो सोचता है कि सामने वाला हारेगा तो हमको टिकट मिलेगा. ये बात ठीक नहीं है. पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफ़ादारी निभानी चाहिए."


इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "आरजेडी के नेता या कार्यकर्ता कहीं भी जाएं तो अपने साथ हरे रंग का गमछा रखें. वो लाइसेंस है. जिसे नहीं मालूम उसे भी पता चलेगा कि आप आरजेडी के नेता हैं. अधिकारी-पदाधिकारी भी जानेंगे कि आप आरजेडी के नेता हैं. हरा गमछा या हरे रंग की टोपी पहननी चाहिए. घर-घर पार्टी का झंडा लगाकर रखना चाहिए."