RJD का ऑफर JDU ने ठुकराया, कहा- नहीं आएंगे झांसे में...हमारे विधायक हैं एकजुट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Dec 2020 07:40:57 AM IST

RJD का ऑफर JDU ने ठुकराया, कहा- नहीं आएंगे झांसे में...हमारे विधायक हैं एकजुट

- फ़ोटो

PATNA:  आरजेडी के ऑफर को जेडीयू ने ठुकरा दिया है. जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार में सीएम बनाए. इसके बदले में 2014 में आरजेडी नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाएंगी. लेकिन जेडीयू ने कहा कि इस बार झांसे में आने वाले नहीं है. 


झांसे में नहीं आएंगे

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आरजेडी सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यह बयान तेजस्वी यादव के इशारे पर दिया गया है. सत्ता को लेकर तेजस्वी बैचेन हैं. एनडीए में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हर कीमत पर सरकार 5 साल पूरा करेंगी. तेजस्वी और आरजेडी के नेताओं को यह समझ लेनी चाहिए की उसके झांसे में जेडीयू आने वाली नहीं है.


विधायक एकजुट

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्याम रजक लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अरूणाचल प्रदेश को लेकर जेडीयू भले ही आहत है, लेकिन उनके झांसे में कोई नहीं आने वाला है. वह जेडीयू के विधायक की टूट की चिंता छोड़ दे. वह अपने विधायकों को संभाले. आरजेडी के विधायक तेजस्वी के कार्यशैली से नाराज है.