PATNA : बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने AES के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरु कर दिया. विपक्ष की मांग को देखते हुए विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव को विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने मंजूर कर लिया.
चुमकी बुखार पर विशेष चर्चा के दौरा आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जमकर हमला किया. अब्दुल बारी सिद्दीकी के कहा कि मंगल पांडेय संगठन के आदमी हैं उनका काम चुनाव में वोट जुटाना है, उनको गरीब बच्चों से क्या मतलब है.
मोदी दी मंगल पांडे को शिफ्ट करवा दीजिए
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में सुशील मोदी से कहा कि आपकी तो संगठन में चलती है आप ही संगठन से बात करके इनको चुनाव प्रभारी के पद से हटवा दीजिए या फिर आप लोगों गठबंधन में बात करके मंगल पांडेय की जगह किसी और को स्वास्थ्य मंत्री बनवा दीजिए.