देश में लोकतंत्र का चार खम्भा खतरे में है, RJD बोली.. लालू को बेल नहीं मिलना खतरे की घंटी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Feb 2021 10:50:30 AM IST

देश में लोकतंत्र का चार खम्भा खतरे में है, RJD बोली.. लालू को बेल नहीं मिलना खतरे की घंटी

- फ़ोटो

 PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने का दर्द उनके पार्टी के विधायक को को देखकर साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. विधानसभा पहुंचे आरजेडी के विधायक के भाई विरेंद्र में कहा है कि देश में लोकतंत्र का चार खंभा खतरे में है. देश के अंदर जो मौजूदा हालात हैं उस पर सबको चिंता करनी चाहिए.

आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलनी चाहिए थी, लेकिन सीबीआई ने ऐसा नहीं होने दिया.एक ही मामले में किसी को जमानत और किसी को जेल के अंदर रखना बताता है कि देश के अंदर न्यायिक व्यवस्था और बाकी लोकतंत्र की क्या स्थिति है.

आरजेडी विधायक ने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक के लूट में व्यस्त हैं.