DESK : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। आज लालू प्रसाद यादव आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे। दरअसल, 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। दिल्ली में लालू प्रसाद यादव नामांकन करेंगे और इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव एक बार फिर निर्विरोध तरीके से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। लालू दोपहर क़रीब 12 बजे 13 VP House स्थित पार्टी ऑफिस में लालू का नामांकन दाखिल होगा। इस मौक़े पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, श्याम रजक, जय प्रकाश समेत अन्य कई नेता मौजूद रहेंगे।
10 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।