1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Sep 2020 04:00:42 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में आज एक नया मोड़ आ गया है.इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से लागातार जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने का केस दर्ज कराया है.
इन सभी पर यह मामला जालसाजी,एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के खिलाफ दर्ज कराया है.इस बारे में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने जानकारी दी है.
सतीश मानशिंदे ने कहा कि 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बहन प्रियंका सिंह ने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार से फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भेजा था. उस प्रिस्क्रिप्शन में उन दवाओं का जिक्र था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत आता है और इसकी मनाही है.