PATNA: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर एनसीबी का शिंकजा रिया चक्रवर्ती पर कसता गया और आखिरकार ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गयी। रिया चक्रवर्ती के भायखला जेल में 14 दिनों के लिए भेजा गया है। इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब गरम है। बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है-‘ बबुनी बिहार में एगो कहावत बा, बकरिया के माई कब ले खैर मनाई, एक ना एक दिन को काट ले जाई..’ आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार फैन्स पिछले काफी वक्त से कर रहे थे.
माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में छब्ठ की एंट्री हुई थी जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है.