1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Dec 2020 03:56:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर मुंबई से सामने आ रही है जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शोविक को कोर्ट की तरफ से बेल दे दी गई है. लंबे समय बाद अब वे भी जेल से बाहर आ पाएंगे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. रिया को तो पहले ही जमानत मिल चुकी है आज कोर्ट की तरफ से शोविक चक्रवर्ती को भी बेल दे दी गई है.
जानकारी हो कि ड्रग्स केस में जांच के दौरान एनसीबी को शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ कई पुख्ता सबूत हाथ लगे थे. उनकी रिया संग वाट्सएप चैट से लेकर बासित और जैद संग कनेक्शन तक, कई ऐसी बातें सामने आई थीं जिसके बाद एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोविक को गिरफ्तार कर लिया था. उस समय शोविक को NDPS एक्ट की धारा 8सी, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया था. शोविक के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.