DESK: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में रह रहे है . वहा रहते हुए कैंसर की बीमारी से पूरी तरह ठीक होने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में रहते हुए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उन्हें फोटो शेयर करते हुए देखा गया है. तो कभी समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करके ऋषि कपूर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं. हाल ही में ऋषि एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष और जीवन के कई उतार-चढ़ाव के बारे में बातें कीं. इस दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि किस तरह उनकी पत्नी ने उनके जीवन के हर मोड़ पर साथ दिया है.
इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने नीतू कपूर की जमकर तारीफ करते नजर आए . नीतू कपूर के बारे में बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा, 'नीतू मेरे लिए बिल्कुल हमेशा एक चट्टान की तरह खड़ी रही, मैं उनके बिना कुछ नहीं हूं. नीतू ने मेरा बहुत समर्थन किया है. उनके बिना मैं कहीं नहीं जा सकता हूं.' इनके अलावा नीतू कपूर ने भी इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कई बातें बताईं.
यह पहली बार नहीं है, जब ऋषि कपूर ने अपनी पत्नी की इतनी तारीफ की हो. इससे पहले भी एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि नीतू कपूर बिल्कुल एक चट्टान बन गई हैं जिन्होंने सारी जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ली हुई है.