PATNA : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स में लंबे अरसे से अपना इलाज करा रहे हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं कि लालू रिम्स में अपना दरबार सजा रहे हैं. जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है और बेरोकटोक लालू से मिलने वाले उन तक पहुंच रहे हैं. इस मामले में उन्हें लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
लेकिन अब झारखंड के जेल आईजी ने रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा है, उस पर सियासत नए सिरे से गरमा गई है जेल आईजी के इस लेटर को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि उनकी सरकार की नैतिकता कहां चली गई है.
बता दें कि जेल आईजी ने पत्र में लिखा था कि रिम्स रांची में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के द्वारा अवैध रुप से मुलाकात की जा रही है, जो कि जेल नियम के खिलाफ है. वरिय पुलिस अधिक्षक रांची के द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी के द्वारा नियम के खिलाफ और मनमाने तरिके से बाहरी लोगों से मुलाकात कराया जा रहा है और मुलाकाती के द्वारा राजनितीक बयान भी दिया जा रहा है,जो नियम के खिलाफ है. बता दें कि यह पत्र सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है.