रिहाई के बाद सियासत में एक्टिव हुए आनंद मोहन, इस महीने पटना में करेंगे बड़ी रैली

रिहाई के बाद सियासत में एक्टिव हुए आनंद मोहन, इस महीने पटना में करेंगे बड़ी रैली

SASARAM: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी.कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहाई के बाद एक्टिव मोड में आ गए हैं। उनकी रिहाई को लेकर उठे विवाद के बीच आनंद मोहन जल्द ही बड़ी रैली करने जा रहे हैं। रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और लोगों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इस बड़ी रैली में 10 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।


दरअसल, रोहतास के बिक्रमगंज में सोमवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे आनंद मोहन ने मंच से बड़ा एलान कर दिया। आनंद मोहन ने एलान किया कि आगामी नवंबर के महीने में पटना में वे बड़ी रैली करने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है।


बता दें कि राजपूत वोटरों को साधने के लिए हाल में नीतीश सरकार ने कानून में बदलाव कर उम्रकैद की सजा पाए पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करा दिया। आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार की सियासत गर्म रही। उधर, जी.कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन की रिहाई के राज्य सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और आनंद मोहन की रिहाई रद्द करते हुए उन्हें फिर से जेल भेजने की मांग की है।