प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रही धांधली, लाभ दिलाने के लिए मुखिया और उप मुखिया खुलेआम कर रहे वसूली

1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 27 Jun 2019 03:38:19 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रही धांधली, लाभ दिलाने के लिए मुखिया और उप मुखिया खुलेआम कर रहे वसूली

- फ़ोटो

GAYA : प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है. ताजा मामला गया जिले से सामने आया है. जहां इस योजना का लाभ दिलाने के लिए इलाके के जनप्रतिनिधी खुलेआम जनता से वसूली कर रहे हैं. मुखिया और उप मुखिया जमकर धांधली कर रहे हैं. पूरी घटना जिले के डुमरिया प्रखंड के भंगिया पंचायत की है. जहां पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए वहां के मुखिया और उप मुखिया दोनों मिलकर पैसा मांग रहे हैं. लोगों ने बताया कि योजना का लाभ लेने से पहले सभी कागजातों और बैंक पासबुक को ये लोग अपने पास रख लेते हैं. जैसे ही सरकार की ओर से पहली किस्त की राशि आती है. उसमें से ये लोग 15 हजार रुपये कमीशन के रूप में ले लेते हैं. सैकड़ों लोगों से ऐसे ही ठगी की गई है. लोगों का आरोप है कि मुखिया के अलावा बीडीओ और बड़े अधिकारीयों को ये कमीशन पहुंचाया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना में यह फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिले के उपविकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने कहा कि उनको ऐसी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अगर ऐसी खबर सामने आई है तो मामले की जांच कराई जाएगी. गया से पंकज की रिपोर्ट