झंडा को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में थानेदार समेत कई घायल

झंडा को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में थानेदार समेत कई घायल

SITAMARHI: महावीरी झंडा के धाजा लगाने को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए. रीगा के मझौरा गांव और पिपरा गांव के लोगों के बीच पथराव भी हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पथराव में थानेदार समेत कई लोग घायल हो गए हैं. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रीगा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में एक शख्स के घर के सामने चबूतरा बनना था, वह इसका विरोध कर रहा था. इसको लेकर ही विरोध शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गांव के सैकड़ों लोग आमने सामने हो गए. 

इस घटना में रीगा थानेदार को घायल हो गए है. पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. वही, तिरहुत आईजी गणेश कुमार ने कहा कि एक आदमी के घर के आगे चबूतरा बनाने के लिए घर मालिक ने विरोध किया. जिसके कारण विवाद हो गया. फिलहाल मामला शांत हो गया है.