रिया चक्रवर्ती ने CBI अधिकारी नूपुर प्रसाद से बदसलूकी की, मुम्बई पुलिस से महिला कॉन्स्टेबल बुलानी पड़ी

रिया चक्रवर्ती ने CBI अधिकारी नूपुर प्रसाद से बदसलूकी की, मुम्बई पुलिस से महिला कॉन्स्टेबल बुलानी पड़ी

DESK : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती से 3 दिन लगातार पूछताछ की। रिया को हर दिन सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया और उनसे लगातार केस से जुड़े मामले में सवाल पूछे। सीबीआई की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती शुरू में खुद को बेकसूर साबित करने के लिए शांत रहीं। हालांकि उन्होंने कई सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन रविवार को रिया चक्रवर्ती सीबीआई के सामने अपना आपा खो बैठीं। 


सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से जब पूछताछ जारी थी। इस दौरान वह अपना आपा खो बैठी और सीबीआई अधिकारियों पर ही खींज निकालने लगी। सीबीआई के अधिकारी नूपुर प्रसाद के साथ रिया चक्रवर्ती ने बदसलूकी की। सीबीआई टीम में एकलौती महिला अधिकारी होने के कारण टीम को परेशानी हो रही थी लिहाजा आनन-फानन में मुंबई पुलिस से कुछ महिला कॉन्स्टेबल मंगाई गई। यह पूरा मामला रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास हुआ। सीबीआई के बुलावे पर मुंबई पुलिस ने वाकोला पुलिस स्टेशन से 4 महिला पुलिसकर्मियों को डीआरडीओ गेस्ट हाउस भेजा। महिला कॉन्स्टेबल डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचने पर सीधे उस कमरे में पहुंची जहां रिया से पूछताछ हो रही थी सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती महिला कॉन्स्टेबल को देखकर यह समझ गई कि अगर अब वह बदसलूकी करेंगी तो उनके लिए मामला भारी पड़ सकता है।


सीबीआई ने 28 अगस्त से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की थी। उनके साथ लगातार घंटों सीबीआई ने सवाल जवाब किए हैं। माना जा रहा है कि अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ लगभग खत्म हो चुकी है। सीबीआई किसी केस की जांच के दौरान अपने तरीके से पूछताछ करती है। एक ही सवाल को कई बार पूछे जाने से सामने वाला झुंझला जाता है और ऐसे में वह सच भी बयां कर देता है। रिया चक्रवर्ती सीबीआई के सामने सच बोल पाई इसका जवाब तो आगे ही पता चलेगा।