PATNA : बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. मुंबई पुलिस इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. पुलिस सुशांत के परिवार वालों और उनके करीबियों के आलावा उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किये हैं. सुशांत के डिप्रेशन में आने की वजह बॉलीवुड में वंशवाद को बताया जा रहा है हालांकि अभी तक चीजें कुछ साफ नहीं हो पाई हैं. कई लोग इस मामले को रिया चक्रवर्ती के साथ उनके रिलेशनशिप को जोड़कर भी देख रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती से हो गई थी लड़ाई
रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में बताया कि वो और सुशांत सिंह साल 2020 के अंत तक शादी करने की योजना बना रहे थे. शादी के बाद साथ रहने के लिए वो हाल ही में घर की भी तलाश कर रहे थे, जिसका जिक्र पहले इनके ब्रोकर ने भी किया था. पुलिस अब रिया का पूरा मोबाइल भी स्कैन कर रही है. रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में ये भी कबूल किया है कि उनके और सुशांत के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके चलते वो अपने घर चली गई थीं. सुशांत और रिया लगभग पूरे ही लॉकडाउन साथ रहे थे. रिया ने ये भी बताया कि लड़ाई के बावजूद हम दोनों मैसेज और फोन कॉल के जरिए संपर्क में थे. महेश शेट्टी के अलावा सुशांत ने जिसे आखिरी कॉल की थी उसमें से रिया चक्रवर्ती भी एक हैं. शनिवार रात रिया चक्रवर्ती उनका फोन नहीं उठा पाई थीं.
आपलोग लड़की ढूंढिए - सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत की शादी को लेकर बातचीत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशांत अपने परिवार वालों के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक साल पुराना बताया जा रहा है. जब वह अपने घर बिहार पहुंचे थे. वायरल वीडियो में घर की एक महिला सुशांत से उनकी शादी के बारे में पूछती हैं। इस दौरान महिला सुशांत से पूछ रही हैं, 'शादी में सबको ले जाओगे न... इसपर सुशांत कहते हैं पहले लड़की ढूंढ लें... सुशांत कह रहे हैं आप लोग भी ढूंढिए कोई हो तो... इस पर महिला ने कहा कि बिहार की लड़की से कर लोगे। इस पर वो कहते हैं काहे नहीं...'
मां के काफी करीब थे सुशांत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दरअसल अपनी मां के काफी करीब थे. सुशांत 13 महीने पहले अपने ननिहाल गए थे. यह वायरल वीडियो उनके ननिहाल का ही बताया जा रहा है. जिसमें वह शादी की बात कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि इसे यूं ही हंसी मजाक में बनाया गया था. ये बातें हो रही थीं, वस वक़्त किसी ने अपने मोबाइल में इसे रिकार्ड कर लिया था. जो अब वायरल हो रहा है. उनका ननिहाल चौथम थाना क्षेत्र के बौरने स्थान गांव में है. शांत का बचपन भी बौरने स्थान में बीता था. सुशांत पिछले साल 13 मई को अपने चचेरे भाई सुपौल जिले के राघोपुर विधायक नीरज सिंह बबलू एवं भाभी विधान पार्षद नूतन सिंह के साथ अपना मुंडन कराने बौरने गांव पहुंचे थे. वह नाव से बागमती नदी पार कर ननिहाल पहुंचे थे. अपने चहेते हीरो की एक झलक पाने के लिए उस समय लोगों की भीड़ जुट गई थी.
मां की मन्नत को किया था पूरा
बता दें कि सुशांत की मां उषा देवी ने बौरने स्थान स्थित मनसा मंदिर में पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी. तीन बहनों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था. हालांकि वर्ष 2002 में उनकी मां का निधन हो गया. इसके 17 वर्ष बाद अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए वह खुद अपना मुंडन कराने पहुंचे थे. सबसे पहले वह लग्जरी गाड़ी से तेगाछी गांव स्थित बागमती घाट पहुंचे थे. उसके बाद वहां से नाव से ननिहाल बौरने पहुंचे. मंदिर में भगवती की अर्चना की. फिर कुल देवता की पूजा की और विधि-विधान से मुंडन कराया था.
मां के लिए आखिरी पोस्ट
अपनी आखिरी पोस्ट में उन्होंने मां को याद किया था. मां को याद करते हुए सुशांत सिंह की ये पोस्ट काफी भावुक करने वाली है. अपनी मां के साथ फोटो का कोलाज बनाकर शेयर करते हुए उन्होंने जीवन को लेकर लिखा था कि ये क्षणभंगुर है. सुशांत ने पोस्ट में लिखा, ‘आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट की एक लकीर को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत …’