रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने महिला से की छेड़खानी, शराब के नशे में घर में घुसा

रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने महिला से की छेड़खानी, शराब के नशे में घर में घुसा

SASARAM : कोरोना संकट की महामारी के बीच महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां एक बदमाश इंस्पेक्टर ने महिला के साथ छेड़खानी की. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया है.


मामला रोहतास जिले के बिक्रमगंज इलाके की है. जहां अंजवित सिंह कॉलेज के पीछे गौतम नगर एरिया में रहने वाले एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोपी रिटायर्ड इंस्पेक्टर के मोहल्ले की ही रहने वाली एक पीड़ित महिला का आरोप है कि शराब के नशे में धुत वह घर में घुस गया था. पीड़िता ने बताया कि उसके घर में घुसकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने छेड़खानी की.


पीड़िता की ओर से बिक्रमगंज थाने में इसकी शिकायत की गई. बिक्रमगंज रामविलास चौधरी ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नशे में धुत था, जब इसने महिला के साथ छेड़खानी की. महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर मूल रूप से दावथ थाने के नवाबगंज गांव का निवासी बताया जाता है.


उधर, दूसरी ओर काराकाट के रोहतास थाना इलाके में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. सुग्गीबाल गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में एक पक्ष के तेगा सिंह व दूसरे पक्ष के दीनानाथ सिंह का इलाज सीएचसी गोडारी में कराया गया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि एक पक्ष के तेगा सिंह के बयान पर दीनानाथ सिंह सहित 10 लोगों व दूसरे पक्ष की ललिता देवी के बयान पर तेगा सिंह सहित 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.