ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया

RERA की रैंकिंग में पनोरमा ग्रुप ने Top10 में बनाई जगह, कोसी और सीमांचल को किया गौरवान्वित

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jul 2024 03:06:22 PM IST

RERA की रैंकिंग में पनोरमा ग्रुप ने Top10 में बनाई जगह, कोसी और सीमांचल को किया गौरवान्वित

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया की शान पनोरमा ग्रुप ने रेरा यानी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बना ली है। रेरा बिहार ने सोमवार को शीर्ष दस चल रही निबंधित परियोजनाओं की रैंकिंग जारी की है। रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने यह सूची जारी की है। 


रैंकिंग में पटना के अलावा केवल पूर्णिया के पैनोरमा ग्रुप ने ही अव्वल प्रदर्शन किया है। पनोरमा ग्रुप की इस सफलता ने कोसी और सीमांचल के साथ साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। इसमें पूर्णिया के लोगों का भी भरपूर योगदान रहा है। पनोरना ग्रुप ने कहा है कि यह उपलब्धि क्षेत्र की पहचान और आपकी उम्मीदों का परिणाम है। आपके भरोसे ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है और हम भविष्य में भी इसी तरह आपका साथ निभाते रहेंगे।


प्रमोटरों की रैंकिंग प्राधिकरण की वेबसाइट - [https://rera.bihar.gov.in](https://rera.bihar.gov.in) - पर भी देख सकते हैं। भावी घर/प्लॉट खरीदार चल रही परियोजनाओं और परियोजनाओं की रैंकिंग देख सकते हैं। इसके लिए 'बिहार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कोशेंट (बीआरक्यू)' नाम दिया गया है।


बीआरक्यू डेटा जारी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा, परियोजनाओं की रैंकिंग के संबंध में हमने भौतिक प्रगति, आवंटियों से एकत्र किए गए धन का उपयोग और परियोजना के प्रमोटर के खिलाफ दायर शिकायतों और ऐसे अन्य मामलों जैसे कारकों को ध्यान में रखा है। रैंकिंग गतिशील रहेगी और पंजीकृत परियोजनाओं के प्रमोटरों द्वारा किए गए अनुपालन के आधार पर यह तदनुसार बदल जाएगी।


उन्होंने यह भी कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य चल रही निबंधित परियोजनाओं के प्रदर्शन के बारे में एक रिपोर्ट प्रदान करना है। इससे प्रमोटरों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी शुरू होगी जो विभिन्न मापदंडों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करके अपने स्कोर में सुधार करने का प्रयास करेंगे।


पूर्णिया के पनोरमा सिटी ने इस सूची में 10वें स्थान पर जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। पटना के बाहर केवल पूर्णिया का पनोरमा सिटी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल है। पनोरमा सिटी के निदेशक संजीव मिश्रा ने इस उपलब्धि पर कहा कि हमारी परियोजना पनोरमा सिटी का इस सूची में शामिल होना हमारे प्रयासों और हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है। 


उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोसी-सीमांचल और पूर्णिया वासियों, पनोरमा ग्रुप की इस सफलता में आपका भी बड़ा योगदान है। यह उपलब्धि हमारे क्षेत्र की पहचान और आपकी उम्मीदों का परिणाम है। आपके भरोसे ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और हम भविष्य में भी इसी तरह आपका साथ निभाते रहेंगे।


रेरा की इस पहल से रियल एस्टेट क्षेत्र में भरोसेमंद प्रमोटर्स की पहचान और उनकी परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रमोटरों और परियोजनाओं के प्रदर्शन का उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी तरीके से विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है ताकि पूर्वाग्रहों की संभावनाओं को खारिज किया जा सके।