Bihar Crime News: देवरिया से बरामद हुआ बिहार की छात्रा का शव, स्कूल बैग छोड़कर हुई थी लापता Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण Shubman Gill: सचिन से लेकर विराट तक.. टूटा सबका कीर्तिमान, 269 रनों की पारी खेल गिल ने बनाए 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jul 2024 03:06:22 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया की शान पनोरमा ग्रुप ने रेरा यानी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बना ली है। रेरा बिहार ने सोमवार को शीर्ष दस चल रही निबंधित परियोजनाओं की रैंकिंग जारी की है। रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने यह सूची जारी की है।
रैंकिंग में पटना के अलावा केवल पूर्णिया के पैनोरमा ग्रुप ने ही अव्वल प्रदर्शन किया है। पनोरमा ग्रुप की इस सफलता ने कोसी और सीमांचल के साथ साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। इसमें पूर्णिया के लोगों का भी भरपूर योगदान रहा है। पनोरना ग्रुप ने कहा है कि यह उपलब्धि क्षेत्र की पहचान और आपकी उम्मीदों का परिणाम है। आपके भरोसे ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है और हम भविष्य में भी इसी तरह आपका साथ निभाते रहेंगे।
प्रमोटरों की रैंकिंग प्राधिकरण की वेबसाइट - [https://rera.bihar.gov.in](https://rera.bihar.gov.in) - पर भी देख सकते हैं। भावी घर/प्लॉट खरीदार चल रही परियोजनाओं और परियोजनाओं की रैंकिंग देख सकते हैं। इसके लिए 'बिहार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कोशेंट (बीआरक्यू)' नाम दिया गया है।
बीआरक्यू डेटा जारी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा, परियोजनाओं की रैंकिंग के संबंध में हमने भौतिक प्रगति, आवंटियों से एकत्र किए गए धन का उपयोग और परियोजना के प्रमोटर के खिलाफ दायर शिकायतों और ऐसे अन्य मामलों जैसे कारकों को ध्यान में रखा है। रैंकिंग गतिशील रहेगी और पंजीकृत परियोजनाओं के प्रमोटरों द्वारा किए गए अनुपालन के आधार पर यह तदनुसार बदल जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य चल रही निबंधित परियोजनाओं के प्रदर्शन के बारे में एक रिपोर्ट प्रदान करना है। इससे प्रमोटरों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी शुरू होगी जो विभिन्न मापदंडों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करके अपने स्कोर में सुधार करने का प्रयास करेंगे।
पूर्णिया के पनोरमा सिटी ने इस सूची में 10वें स्थान पर जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। पटना के बाहर केवल पूर्णिया का पनोरमा सिटी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल है। पनोरमा सिटी के निदेशक संजीव मिश्रा ने इस उपलब्धि पर कहा कि हमारी परियोजना पनोरमा सिटी का इस सूची में शामिल होना हमारे प्रयासों और हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोसी-सीमांचल और पूर्णिया वासियों, पनोरमा ग्रुप की इस सफलता में आपका भी बड़ा योगदान है। यह उपलब्धि हमारे क्षेत्र की पहचान और आपकी उम्मीदों का परिणाम है। आपके भरोसे ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और हम भविष्य में भी इसी तरह आपका साथ निभाते रहेंगे।
रेरा की इस पहल से रियल एस्टेट क्षेत्र में भरोसेमंद प्रमोटर्स की पहचान और उनकी परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रमोटरों और परियोजनाओं के प्रदर्शन का उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी तरीके से विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है ताकि पूर्वाग्रहों की संभावनाओं को खारिज किया जा सके।