1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 May 2024 12:09:26 PM IST
- फ़ोटो
MADEHPURA : बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब तेजस्वी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अब रेपिस्ट के लिए भी वोट मांग रहे हैं। असल में भाजपा का काम ही बलात्कारियों को टिकट देकर उसे सुरक्षित विदेश भगाना है। ये लोग कभी भी देश का भला नहीं सोचते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मोदी जी के लिए सिर्फ बोलने के कुछ शब्द हैं। उनका असल काम है बलात्कारियों टिकट दो, बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को विदेश भगाओ। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि "भाजपा के पास कोई मुद्दा तो है नहीं। वह सिर्फ एक ही बात कहते हैं। जहां 5 लाख लोगों को रोजगार मिला। वह जंगलराज कैसे हो सकता है? 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' यह उनके लिए सिर्फ बोलने के लिए है। उनका (भाजपा) असल काम है 'बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को विदेश भगाओ' रह गया है।"
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि हमने तो यूपी के लोगों को भी नौकरी दी है। वहां से लोग यहां आकर जॉब कर रहे हैं। अब पीएम मोदी भी नुक्कड़ सभा करने पर आ रहे हैं। लेकिन, इससे कुछ नहीं होने वाला है। हम तो कह रहे हैं कि ट्रंप-पुतिन बचे हुए हैं। उन्हें भी बुला लीजिए। फिर भी बिहार में कुछ नहीं होने वाला है। यहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है।