अरुणाचल के मसले पर JDU की अपनी सोच, डिप्टी CM रेणु देवी बोलीं.. अभी नीतीश हमारे अभिभावक, आगे का पता नहीं

अरुणाचल के मसले पर JDU की अपनी सोच, डिप्टी CM रेणु देवी बोलीं.. अभी नीतीश हमारे अभिभावक, आगे का पता नहीं

PATNA : बिहार में एनडीए के भविष्य को लेकर कयासों का बाजार लगातार गर्म है. अरुणाचल में जेडीयू विधायकों के पाला बदलने बीजेपी और जेडीयू का रिश्ता ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया है जहां लगातार सरगर्मी बढ़ी हुई है. जेडीयू इसे हजम नहीं कर पा रहा कि बीजेपी ने उसके विधायकों को तोड़ दिया.

जेडीयू के नेता लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी के रवैया से गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. एनडीए में खटास आई है लेकिन अब बिहार में सरकार के भविष्य को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी का बड़ा बयान सामने आया है.

बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम रेनू देवी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश के मसले पर उनकी पार्टी को कुछ भी नहीं कहना बिहार में एनडीए मजबूत है. जेडीयू अरुणाचल के मसले पर क्या सोचती है कि यह उनके हिस्से की बात है. रेणु देवी ने कहा है कि हम नीतीश कुमार को अभिभावक मानते हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार चल रही है. आगे क्या होगा उन्हें नहीं पता कि भविष्य के बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं है. यह बयान बता रहा है कि वाकई बिहार में एनडीए की सरकार किन परिस्थितियों का सामना कर रही है.