PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी ऑफिस पहुंचे हुए हैं. वह यहां पर पार्टी के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. नई जिम्मेवारी मिलने के बाद आरसीपी सिंह और एक्टिव हो गए हैं.
राज्य कार्यकारिणी लेकर बैठक
10 जनवरी को बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर आरसीपी सिंह जेडीयू नेताओं से बात कर रहे हैं. 10 जनवरी को होने वाले राज्य कार्यकारिणी की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बदलाव होने वाले हैं. जदयू की राज्य कार्यकारिणी में लगभग 300 सदस्य हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्य कार्यकारिणी में बदलाव भी किए जा सकते हैं. जिन लोगों की भूमिका पार्टी के खिलाफ रही है, वैसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. भीतरघात करने वाले पार्टी नेताओं की पहचान कर उन पर कार्रवाइई हो सकती है. बताया जा रहा है कि देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने अब सात निश्चय पार्ट-2 के बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है. इसे लेकर जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी में भी चर्चा होगी.
27 दिसंबर को चुना गया था राष्ट्रीय अध्यक्ष
27 दिसंबर को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. इसके बाद आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया गया और उसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया और आरसीपी सिंह पार्टी के नए सुप्रीमो बन गए.