आरसीपी सिंह को मिला इस्पात मंत्रालय, पारस उठाएंगे खाद्य प्रसंस्करण विभाग का जिम्मा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Jul 2021 10:42:43 PM IST

आरसीपी सिंह को मिला इस्पात मंत्रालय, पारस उठाएंगे खाद्य प्रसंस्करण विभाग का जिम्मा

- फ़ोटो

DELHI : मोदी कैबिनेट में पहली बार शामिल होने वाले जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। आरसीपी सिंह ने जब मंत्री पद की शपथ ली थी तब यह कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें कोई भारी भरकम मंत्रालय मिलेगा लेकिन अब उन्हें इस्पात मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। 


एलजेपी अध्यक्ष और अपने भतीजे चिराग पासवान से बगावत करने वाले चाचा पशुपति पारस को फूड प्रोसेसिंग यानी खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। पशुपति पारस ने आज शाम मंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया है। पशुपति पारस ने मंत्रालय मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा है कि वह बिहार में मंत्री रहते हुए लोगों की सेवा कर चुके हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की सेवा करेंगे।


इस्पात मंत्रालय की जानकारी मिलने के बाद आरसीपी सिंह ने भी खुशी जाहिर की है। आरसीपी सिंह मंत्रालय का कामकाज गुरुवार को संभाल सकते हैं। पशुपति पारस भी जल्द ही अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लेंगे।