1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 12:43:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सियासी दलों के बीच चल रही ऑफर पॉलिटिक्स के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. आरसीपी सिंह ने आरजेडी की तरफ से मिल रहे ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने नेता के दम पर है और हमें किसी की ऑफर की कोई जरूरत नहीं है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोग किसी के पास दरखास लेकर नहीं खड़े है. हमारी अपनी ताकत है. हम अपनी ताकत के बदौलत आगे रहेंगे. जेडीयू को आरजेडी की मदद की जरूरत नहीं है. आरसीपी सिंह ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना महामारी में नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया. बिहार की तुलना अमेरिका से करते हुए कहा कि हमारे व्यवस्था अमेरिका से भी बढ़िया है.
बिहार में मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के जो 7 निश्चय पार्ट 2 के घोषणा पत्र में कोरोना का टीका मुफ्त में देने की घोषणा पूरे बिहार के लोगों को जो कि गई है. उसे लेकर हमारी तैयारी है. कोरोना से लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है. जिस से सभी को टीका लगे. वही, विपक्ष के सवाल पर की कोरोना का टीका भाजपा का है इस पर जबाब देते हुए कहा कि टीका किसी पार्टी का नहीं है. टीका लगाया जाता है रोग से लड़ने के लिए. इस में कोई कास्ट कोई धर्म से लेना देना नहीं होता. कोई भी टीका वैज्ञानिक जांच के बाद तैयार होता है. कोरोना पर राजनीतिक रोटी या पराठा नहीं सेंकना चाहिए.