PATNA : मोदी कैबिनेट के विस्तार में जनता दल युनाइटेड शामिल होने जा रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि कहीं कोई पेंच नहीं है. जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगा. आरसीपी सिंह ने किसी नाम पर कोई जवाब नहीं दिया है. आरसीपी सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकता लेकिन इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा.
सूत्रों के हवाले से फर्स्ट बिहार के पास जो बड़ी खबर आ रही है. उसके मुताबिक आरसीपी सिंह अपने दिल्ली आवाज से थोड़ी देर के लिए निकले थे. वह संसद भवन के इलाके में गए थे और वहां संभवत उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी हुआ है. आपको बता दें कि 8 जुलाई को जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है, उनको आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के लिए कहा गया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि यह वह नहीं बता सकते. थोड़ा इंतजार करिए, सब कुछ मालूम पड़ जाएगा. ललन सिंह को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सारे नाम मीडिया में चलाए जा रहे हैं. सही समय पर सभी बात सबके सामने आ जाएगी. धैर्य रखने की जरूरत है.