RCP बोले.. ललन सिंह से मेरा रिश्ता हम ही जानते हैं, पार्टी में केवल नीतीश ही हैं नेता

RCP बोले.. ललन सिंह से मेरा रिश्ता हम ही जानते हैं, पार्टी में केवल नीतीश ही हैं नेता

PATNA : पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज जेडीयू कार्यालय पहुंचने पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान में सवाल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से उनके रिश्ते को लेकर भी हुआ. जवाब में आरसीपी सिंह की तरफ से सीधा आया. 'ललन सिंह से मेरा रिश्ता हम ही जानते हैं.  विपक्ष के लोगों को इसके बारे में क्या मालूम होगा.' आरसीपी सिंह ने कहा कि जब ललन सिंह पटना आए थे तो 6 अगस्त को हमारे पार्टी के साथियों ने स्वागत किया था. उस दिन भी विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द हो रहा था. आज जब हम आए हैं, तब भी विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.


आरसीपी सिंह ने कहा कि 'पार्टी में केवल एक ही नेता है. जिनका नाम नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार के लिए ही सभी लोग काम करते हैं. कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी है और आज जब मैं केंद्रीय मंत्री बन कर आया हूं. तो जेडीयू का हर कार्यकर्ता खुद को केंद्रीय मंत्री के तौर पर समझ रहा है. यही वजह है कि उनका जबरदस्त स्वागत किया गया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी यूनाइटेड है. क्योंकि हमारे दल का नाम जनता दल यूनाइटेड है.'


आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि 'जेडीयू के कार्यकर्ता जमीन पर काम करते हैं. पिछले 11 सालों में संगठन के भीतर जैसे हमने काम किया, हमारी पार्टी बूथ स्तर तक पहुंच गई है. जो भी कार्यकर्ता आज आये हैं, उन्हें लगता है कि वे भी मंत्री बन गए हैं. कार्यकर्ता काफी उत्साह में हैं. मेरी पार्टी में सिर्फ नीतीश जी ही नेता हैं.'


आरसीपी ने आगे बताया कि 'एक बात समझिये कि आज केंद्र में भी एनडीए की सरकार है और बिहार में भी एनडीए की सरकार है. दोनों जगह एनडीए की सरकार होने के कारण बिहार को इसका फायदा मिलेगा. बिहार एक विकसित प्रदेश बनेगा. दोनों जगह हमारी सरकारें हैं. इसलिए बिहार विकसित होगा.'