RCP सिंह की तबीयत रोड शो के दौरान बिगड़ी, खुली गाड़ी छोड़ बंद एसयूवी में बैठे

RCP सिंह की तबीयत रोड शो के दौरान बिगड़ी, खुली गाड़ी छोड़ बंद एसयूवी में बैठे

PATNA : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह को पटना एयरपोर्ट से प्रदेश कार्यालय तक का सफर तय करने में तकरीबन 4 घंटे का वक्त लगा है. आरसीपी सिंह पिकअप वैन पर सवार होकर रोड शो में शामिल हो रहे थे लेकिन भीषण गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई है. हाईकोर्ट के आगे जब उनका काफिला पड़ा तो आरसीपी सिंह को चक्कर आने लगा. गर्मी की वजह से आरसीपी सिंह की गाड़ी से नीचे उतर गए और अब वह बंद गाड़ी से जेडीयू ऑफिस पहुंचे हैं.


आरसीपी सिंह कई बार गर्मी की वजह से असहज दिख रहे थे. इस दौरान उनके बगल में मंत्री शीला मंडल और जयंत राज खड़े थे. अचानक आरसीपी सिंह नीचे उतरने लगे तो उनके पास खड़े नेताओं को लगा कि शायद आरसीपी बाबू की तबीयत ठीक नहीं है. आरसीपी सिंह की तबीयत से जब बिगड़ने लगी तो गाड़ी पर सवार सांसद महाबली सिंह समेत अन्य नेताओं ने पंखा हांकने लगे.


आपको बता दें कि जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आये हैं. आरसीपी के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है. पटना एयरपोर्ट से लेकर वीरचंद पटेल स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय तक सड़क को पोस्टर और बैनर से ढक दिया गया है. आरसीपी सिंह लगभग साढ़े 12 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे और लगभग 4 चार घंटे के बाद वह पटना हाईकोर्ट से थोड़ा आगे इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंचे. इसके बाद काफिला थोड़ी तेजी से आगे बढ़ा और आरसीपी सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे.