PATNA : जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर में ललन सिंह की तस्वीर को जगह नहीं दी गई. इसके बाद जेडीयू के अंदर खाने में सियासत गर्म हो गई. युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की तरफ से पटना में यह पोस्टर प्रदेश कार्यालय समेत अन्य जगहों पर लगाए गए. मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि अब आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टरों को हटाया जा रहा है.
प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे ऑन पोस्टर बैनर को हटाया जा रहा है, जिनमें आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की तो तस्वीर है. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नहीं है. अभय कुशवाहा की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ तो प्रदेश नेतृत्व भी गंभीर हो गया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है, जिसने भी अ पोस्टर लगाया है. उनसे जवाब मांग कर आगे एक्शन लिया जाएगा.
फर्स्ट बिहार में इस मसले पर अभय कुशवाहा से बातचीत की थी. अभय कुशवाहा ने कहा कि भूल बस से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर पोस्टर में नहीं लगा है. हालांकि उन्होंने पोस्टर हटाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि नए पोस्टर लग जाएंगे. पुराने पोस्टर हटाने का सवाल पैदा नहीं होता. लेकिन अब जो ताजा खबर सामने आ रही है, यह जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे इन पोस्टरों को हटाया जा रहा है. राजधानी के अन्य सड़कों पर भी अभय कुशवाहा नहीं जो पोस्टर लगवाए हैं. उन्हें हटाने का निर्देश दे दिया गया है.
जेडीयू सूत्रों की मानें तो इस मामले में अभय कुशवाहा से प्रदेश नेतृत्व में जवाब तलब किया है. उनका जवाब अगर संतोषजनक नहीं मिला तो अभय कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. पार्टी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि बिना वक्त गंवाए प्रदेश नेतृत्व अभय कुशवाहा के ऊपर एक्शन ले सकता है. इस मामले में अगर अभय कुशवाहा के ऊपर गाज गिरती है. तो यह तय माना जाएगा कि जेडीयू में अब दो खेमों के बीच टकराव शुरू हो गया है. एक तरफ तो नए अध्यक्ष ललन सिंह है तो वहीं दूसरी तरफ संगठन पर लंबे वक्त से पकड़ बनाए रखने वाले आरसीपी सिंह.