RCP का खुला एलान.. अध्यक्ष नहीं हूँ तो संगठन का काम छोड़ नहीं दूंगा, ललन सिंह को दे दिया क्लीयर मैसेज

RCP का खुला एलान.. अध्यक्ष नहीं हूँ तो संगठन का काम छोड़ नहीं दूंगा, ललन सिंह को दे दिया क्लीयर मैसेज

PATNA : आरसीपी सिंह ने भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी हो. लेकिन ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बावजूद वह संगठन में अपनी पकड़ ढीली करने को तैयार नहीं है. आज पटना पहुंचे आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए. इस बात का खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया.  आरसीपी सिंह ने कहा कि अब मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं. इसका मतलब यह नहीं कि संगठन का काम छोड़ दूंगा. संगठन के लिए पिछले 11 सालों में जो काम किया है, उसे आगे भी जारी रखना है. आरसीपी सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान में कार्यकर्ताओं और नेताओं से बिहार भर में मिलूंगा. 


आरसीपी सिंह ने कहा कि कुछ लोग मुझे फोन कर कहते हैं कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.  तो बात दूसरी थी. मैं उनको स्पष्ट तौर पर करता हूं कि मैं था नहीं, हूं मैं.  कहीं भी गया. नहीं हूं केंद्र में जिम्मेदारी मिली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं पार्टी का काम छोड़ दूंगा. पार्टी के लिए मैंने पसीना बहाया है और आगे भी संगठन का काम देखता रहूंगा. अपने इस बयान और ऐलान से आरसीपी सिंह ने ललन सिंह को भी क्लियर मैसेज दे दिया है कि वह संगठन में उन्हें फ्री हैंड नहीं देने वाले.