DELHI : RCEP और FTA को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी यानी RCEP को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सोनिया गांधी ने कहा है कि RCEP देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है और इससे बड़ा नुकसान पहुंचेगा। सोनिया गांधी ने RCEP को देश के किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए मुसीबत बताया है।
भारत की तरफ से 16 आसियान देशों के क्षेत्रीय मुक्त व्यापार यानी एफ़टीए और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी RCEP पर हस्ताक्षर किए जाने को देश की अर्थव्यवस्था के लिए कांग्रेस ने झटका करार दिया है। सोनिया गांधी ने कहा है कि यह हमारे किसानों दुकानदारों और छोटे उद्यमियों के लिए मुसीबत का कारण बनेगा।
वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी RCEP को लेकर अचानक से जाग गई हैं। साल 2004 से 2014 के बीच RCEP देशों के साथ व्यापार घाटा 7 बिलियन डॉलर से बढ़कर 78 मिलीयन डॉलर पहुंच गया तब कांग्रेस ने इसके लिए कोई पहल नहीं की। उसने कहा है कि सोनिया गांधी उस वक्त कहां थी जब देश में उनकी पार्टी की सरकार ने आसियान देशों के लिए 74 फ़ीसदी मार्केट ओपन कर दिया था।