DESK : कोरोना संकट के बीच आज सुबह 10 बजे RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंहे. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संकट से इकोनॉमी को बचाने के लिए आज फिर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. संकट के दौर में देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए रिजर्व बैंक एक्टिव है. जिसेस लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे मीडिया को संबोधित करेंगे. बता दें कि कोरोना संकट के बीच यह अनका दूसरा प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इससे पहले 27 मार्च को उन्होंने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था.
बता दें कि कोरोना संकट के कारण देश के अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. लॉकडाउन की वजह से सभी काम बंद पड़े हैं. हर दिन देश के इकोनॉमी को 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. वहीं जीडीपी को भी भारी नुकसान हो रहा है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया का यही हाल है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी इकोनॉमी को बचाने के लिए एक्टिव हैं.