RAXAUL: रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गयी। आग लगने की सूचना जैसे ही ड्राइवर को मिली, उसने ट्रेन को मौके पर रोक दिया। जिसके बाद बारी-बारी से यात्रियों को बोगी से बाहर निकाला गया।
यह घटना मुसहरवा हॉल्ट के पास की है। अगलगी की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक एक बोगी से धुआं उठने लगा। धुएं पर नजर पड़ते ही यात्रियों ने ट्रेन में सवार दूसरे यात्री को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद ट्रेन में बात फैल गयी और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। फिर लोको पायलट को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने तुरंत मुसहरवा हॉल्ट के पास ट्रेन को रोक दिया और रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।