रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार से पहले एक दर्जन से अधिक मंत्रियों की छुट्टी

रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार से पहले एक दर्जन से अधिक मंत्रियों की छुट्टी

DELHI : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि विस्तार से पहले लगभग आधा दर्जन चेहरों की मंत्रिपरिषद से छुट्टी कर दी गई है. रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है.  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार समेत इनमें कई बड़े चेहरें शामिल हैं. 


आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विस्तार को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन उससे पहले कई मंत्रियों का इस्तीफा लिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के अलावा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, महिला बाल विकास राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी और रसायन-उर्वरक मंत्री सदनानन्द गौड़ा ने इस्तीफा दे दिया है.


इनके अलावा संजय धोत्रे, बाबुल सुप्रियो, राव साहेब दानवे पाटिल, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी, डॉ हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे और थावरचंद गहलोत का भी इस्तीफा लेने की ख़बरें सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि शाम छह बजे दिल्ली में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है. उनकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है. आज शाम मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में कुल 45 नए चेहरे शपथ लेने वाले हैं.


आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री परिषद के विस्तार में जिन शहरों को शपथ लेना है. उनकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है. आज शाम मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में कुल 43 नए चेहरे शपथ लेने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है. उनके अलावा पशुपति कुमार पारस भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दूसरे नामों की चर्चा करें तो असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के अलावे कांग्रेस छोड़कर आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज शपथ लेंगे.


अन्य मंत्रियों में नारायण राणे, सर्बानंद सोनेवाल, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करांदलजे, भानू प्रताप सिंह और दर्शना विक्रम जरदोष के नाम शामिल है. 


इनके अलावा मीनाक्षी लेखी, अनपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय वर्मा, चौहान देवूसिंघ, भागवंथ खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतीमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत किशन राव कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिशेश्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, डॉ मुंजापारा महेन्द्रभाई, जॉन बरला, डॉ एल  मुरुगन और निशीथ प्रामाणिक आज शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शपथ लेने वाले हैं.