केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद क्वारन्टाइन में, पटना साहिब का दौरा रद्द किया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद क्वारन्टाइन में, पटना साहिब का दौरा रद्द किया

PATNA : केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद होम क्वारन्टाइन में चले गए हैं. रविशंकर प्रसाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारन्टाइन में चल रहे हैं। उन्होंने पटना साहिब का अपना दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल रविशंकर प्रसाद 1 अगस्त की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया था लेकिन अगले ही दिन अमित शाह संक्रमित पाए गए।


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह 6 और 7 अगस्त को दो-तीन दिनों के लिए पटना आने वाले थे और पी.एम.सी.एच. और एन.एम.सी.एच. समेत कोरोना की व्यवस्था का समीक्षा करने का विचार था लेकिन प्रोटोकाॅल के मजबूरी के कारण उनका अभी आना नही हो पा रहा है।रविशंकर ने कहा कि पटना के कोरोना से संबंधित सुरक्षा और तैयारियों के लिए वे स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित पदाधिकारियों से नियमित सम्पर्क में है साथ ही अस्पताल की व्यवस्था और चुस्त-दुरूस्त करने एवं अधिक से अधिक टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जाए, इसके लिए वे प्रयास करते रहेंगें।


उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता से विनम्र आग्रह किया कि उपरोक्त अनिवार्यता के कारण अभी पूरी इच्छा के बावजूद वे पटना नही आ पा रहे है, जिसका उन्हें बहुत दुःख है। प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब की जनता का आर्शीवाद और शुभकामना उनके साथ है, ऐसा उनका विश्वास है। 15 अगस्त के बाद वे पटना अवश्य आयेंगें।