3 अगस्त से शुरू होगा टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा, कोच रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी

3 अगस्त से शुरू होगा टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा, कोच रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी

DESK : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को मिली हार का ठीकरा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री पर फूट सकता है. जल्द ही बीसीसीआई क्रिकेट टीम का नया कोच चुन सकती है. जिसका एलान भारतीय क्रिकेट बोर्ड 1 से 2 दिन में करेगा. बता दें कि रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है. पर वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवाने के बाद क्या शास्त्री को एक और मौका मिलेगा? टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से 3 सितंबर तक है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद घरेलू सीरीज में 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले नए कोच का चयन होने की उम्मीद है.