PATNA : पटना में बढ़ रहे क्राइम पर नियंत्रन पाना नए पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा के लिए एक चुनौती है. जिसे देखते हुए पटना के पुलिस कप्तान ने एक आदेश जारी किया है. अब रातभर सड़क पर SP-DSP समेत थानेदार गश्त करेंगे.
रात्रि गश्ति को मजबूत करने के लिए एसएसपी ने नई व्यवस्था लागू की है. अब एक थाने के थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गई है कि वे अपने अनुमंडल के सभी थाने में जाएंगे और कितने पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं, उनके नाम नोट करेंगे.
इसके साथ ही उन थानों के थानाध्यक्ष की भी हाजिरी लगवाएंगे कि वे ड्यूटी पर है या आराम फरमा रहे हैं. इसके साथ ही एसपी, एसएसपी और डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों भी अपने इलाके रात्रि गश्ती करेंगे.