GOPALGANJ: रात के अंधेरे में एक दारोगा को अपने माशूका से मिलने जाना महंगा पड़ा. लोगों ने प्रेमिका से मिलने आए दारोगा को पहले तो बंधक बना लिया और उसके बाद जमकर पिटाई कर दी.
मामला गोपालगंज के थावे थाना के वृंदावन मौजे गांव की है. जहां थावे थाना में पदस्थापित आशिक मिजाज दारोगा निशिकांत उपाध्याय को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों ने बंधक दारोगा को छुड़ाया.
ग्रामीणों का कहना है कि निशिकांत उपाध्याय हमेशा रात में गांव की एक लड़की से मिलने आता था. शुक्रवार को भी वह अपनी माशूका से मिलने गांव पहुंचा था, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और ग्रामीणों ने उसे घर में ही बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और एसपी को बुलाने पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस के वरिय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बंधक बने दारोगा को छुड़ाया.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, दारोगा पर लगे आरोप सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.