राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आएंगे जेपी नड्डा, 22 फरवरी को BJP के 11 जिला कार्यालयों का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आएंगे जेपी नड्डा, 22 फरवरी को BJP के 11 जिला कार्यालयों का करेंगे उद्घाटन

PATNA : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार आ रहे हैं। 22 फरवरी को बिहार आएंगे। बिहार बीजेपी की तरफ से 11 जिलों में बनाए गए कार्यालयों का जेपी नड्डा उद्घाटन करेंगे।


चुनावी साल में बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे जेपी नड्डा के इस दौरे के खास मायने हैं। वे बिहार से तालुक्क रखते हैं ऐसे में बिहार चुनाव में बीजेपी को उनसे किसी कमाल की उम्मीद ज्य़ादा है। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी में खासा उत्साह है। नड्डा बतौर बीजेपी अध्यक्ष बिहार के इस पहले दौरे में नेताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।


जेपी नड्डा के कमान संभालने के समय से ही माना ये जा रहा था कि बतौर अध्यक्ष उनका पहला टास्क बिहार विधानसभा चुनाव ही होगा। दिल्ली चुनावों को एलान के बाद नड्डा ने बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभाला य़ा तो ये माना जा रहा था कि दिल्ली में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बिछायी बिसात ही काम आएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। लेकिन बिहार चुनाव में अब नड्डा को पूरी तरह से अपनी ताक झोकने को तैयार है। और 22 फरवरी को उनके कार्यक्रम के साथ ही इसका आगाज भी हो जाएगा।