1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 09:51:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल दिया है। तेजस्वी यादव के निर्देश पर आज युवा आरजेडी की तरफ से पटना में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। आज दोपहर 1 बजे आरजेडी कार्यालय से युवा कार्यकर्ता और नेता आक्रोश मार्च निकालेंगे जो आयकर गोलंबर तक जाएगा. आरजेडी के युवा कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका जाएगा.
युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब मार्च का नेतृत्व करेंगे. देश में लगातार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हो रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है. आरजेडी जनता से जुड़े इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी में जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों भी पेट्रोल डीजल की कीमतों के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को महंगाई की बड़ी मार बताया था.