स्कूलों के रसोईये और उनके सहायकों को मिलेगा ज्यादा पैसा, राज्य सरकार ने केंद्र के पास भेजा प्रस्ताव

स्कूलों के रसोईये और उनके सहायकों को मिलेगा ज्यादा पैसा, राज्य सरकार ने केंद्र के पास भेजा प्रस्ताव

PATNA : बिहार के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों और उनके सहायकों को जल्द ही पहले से ज्यादा पैसा मिल सकता है. राज्य सरकार ने केंद्र के पास एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें रसोइयों और उनके सहायकों का मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है. विधानसभा में रसोइयों और उनके सहायकों को कम पैसे मिलने का मामला उठने के बाद सरकार ने यह जानकारी दी है.


बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने रसोइयों और उनके सहायकों को कम मानदेय मिलने पर चिंता जताते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाया था। सरकार की तरफ से इस मामले पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री किस नंदन वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से केंद्र के द्वारा निर्धारित मानदेय में अपना हिस्सा जोड़कर रसोइयों और उनके सहायकों को मानदेय दे रही है, लेकिन बावजूद इसके यह राशि बहुत कम है. राज्य सरकार की तरफ से केंद्र के पास एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है