सरकार ने जारी किया अल्टीमेटम: जल्द कर लें राशन कार्ड से जुड़ा ये काम, नहीं तो अनाज मिलना हो जाएगा बंद

सरकार ने जारी किया अल्टीमेटम: जल्द कर लें राशन कार्ड से जुड़ा ये काम, नहीं तो अनाज मिलना हो जाएगा बंद

PATNA : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का आधार नंबर अब अनिवार्य कर दया है. अगर आपने भी अभी तक यह काम नहीं करा है तो जल्द करा लें, नहीं तो  31 मार्च 2021 इस राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा. 

जिस राशन कार्ड पर अंकित सभी परिवार के लोगों का आधार नंबर नहीं होगा, उस राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान की आपूर्ति रोक दी जाएगी.  इसे लेकर बिहार सरका के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सूचना जारी की है.

अगर आपने भी अभी ऐसा नहीं किया तो तुरंत अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां जाएं और उसके यहां उपलब्ध पॉस से सभी को एड करा लें. इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है.  निशुल्क आधार सीडिंग नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कराई जा रही है. अगर  किसी सदस्य की आधार सीडिंग पहले कर ली गयी है तो फिर से कराने की जरूरत नहीं है. 

अधिक जानकारी के लिए आप टॉल फ्री नंबर 18003456194 या 1967 पर संपर्क कर सकते हैं. जो लोग 31 मार्च से पहले राशनकार्ड आधार कार्ड से लिंक करा लेंगे उन्हें ही एक अप्रैल से राशन मिलेगा.