BANKA: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव आज बांका के चांदन पहुंचे जहां दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया और हर संभव मदद की बात कही। वही मुखिया पति के हत्या के बाद अमरपुर में संदिग्ध हुई मौत पर दुख पप्पू यादव ने दुख जताया और पीड़ित परिवार से भी मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। रेप पीड़िता के परिजनों के सामने ही उन्होंने भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार को फोन लगाया और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किए जाने की मांग की।
गुरूवार को पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चांदन में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में हर रोज कोई न कोई जिला में दुष्कर्म की घटना होती है। आज चार रेप पीड़िता और उनके परिजनों से मिल चुका हूं। करीब हर दिन दुष्कर्म के परिजनों से मिलते आ रहे हैं लेकिन सामाज पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसके बाद वे चार दिन पूर्व हुए बांका के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी के पति ज्योतिष महतो के परिजनों से भी मिले। और अपराधियों को सजा दिलाने की भरोसा जताया। जबकि अमरपुर में हुए संदिग्ध मौत मामले भी परिजनों से मिलने पहुंचे।
तीन महीने के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा
पूर्व सांसद ने कहा कि तीन महीने के अंदर सभी दुष्कर्म के अभियुक्तों को फांसी की सजा होगी। उन्होंने कहा कि इस केस के मॉनेटिंग हर रोज वे खुद से करेंगे। जबकि स्पीडी ट्रायल के तहत सभी दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगी। उन्होंने खुद भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार को फोन कर इसके लिए अगल से सीआईटी गठन करने की बात कहीं है। ताकि केस का सही से जांच होकर आरोपियों को सजा सुनाया जाएगा।
महिला विधायक पीटते रहे 75 विधायक का विपक्ष देखता रहा
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपमान सिर्फ बांका जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं हो रही है बल्कि लोकतंत्र के मंदिर में भी कुछ दिनों देखा गया था जहां पूर्व महिला विधायक पिटी जा रही थी और 75 विधायकों वाला विपक्ष खेल देख रहा था। अब पप्पू यादव महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।
बातों-बातों में सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि जिस राजनेता से आप उम्मीद लगाए बैठे है। बिहार विधानसभा के सदन के स्पीकर की बात डीएसपी नहीं मानते है। आप उन पर आशा लगाकर बैठे है। कि वे न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि एमएलए और एमपी की बात मंत्री नहीं सुनते है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय घी और दाल रोटी खिलाकर प्रतिनिधि आपसे वोट ले लेते है। पर आपकी बात वे सुनते नहीं है।
बिहार में सबसे अधिक पोर्न वीडीओ देखते युवा
पूर्व सांसद ने कहा कि देश में सबसे अधिक बिहार और यूपी के युवा वर्ग पोर्न देखते है। सर्वे के अनुसार 16 से 30 साल के हर युवा दिन में चार से पांच बार पोर्न वीडीओ देखते है। उन्होंने कहा कि हर घर में निर्भया जैसी बच्ची है। इन बच्चियों को उनके मां ही उस दरिंदों से बचा सकती है। न कि बाप और भाई और समाज के लोग। मां की नजर सब देख लेती है। उन्होंने कहा कि उस दुष्कर्म के आरोपी को उसके मां के पास लेकर आने की अवश्यकता थी। तभी पीड़िता को न्याय मिल पाता। उन्होंने कहा कि जब से दुष्कर्मियों के फांसी की सजा के लिए कानून बना, तब से बच्चियों को सबूत मिटाने के लिए मार दिया जाता है।
80 प्रतिशत गरीब और पिछड़ा दुष्कर्म का शिकार
उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी भी गरीब और पिछड़ा देख कर बच्चियों के साथ करते है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मामला पिछडे समाज और दलित के बच्चियों के साथ हो रहा है। कमजोर परिवार के साथ इस तरह के घटनाएं होती है। बिहार के अधिकांश दुष्कर्म के घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल लिए जाते है। खुद रसुकदार लोग पैसे देकर इस तरह की घटनाएं होती है। जबकि थाना भी एफआरआईआर दर्ज करने में देरी करती है। और समाज भी कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं भूल जाती है। इसके कुछ दिन बाद फिर इस तरह की घटनाएं हो जाती है।
शराब से मौत मामले में हार्ट अटैक बताया
उन्होंने कहा कि बांका, भागलपुर, मधेपुरा और नगछिया में जहीरीला शराब के होली और होली के एक दो दिन बाद मौत हो जाती है। और प्रशासनिक अधिकारी उसे हार्ट अटैक और अन्य बीमारी से मौत बता देते है। उन्होंने कहा कि एक सौ रूपये में शराब बन रही है। जबकि दो हजार से 22 सौ रूपया में बिक रही है। कहा कि होली में एक-एक शराब माफिया 35 लाख एक दिन में कमा रहा है। जबकि शव को बिना पोस्टमार्टम के बाद भेज दिया है।