रेप पर कानून मंत्री लिखेंगे CM और CJI को लेटर, कहा- दोषियों को दो महीने में मिले फांसी की सजा

रेप पर कानून मंत्री लिखेंगे CM और CJI को लेटर, कहा-  दोषियों को दो महीने में मिले फांसी की सजा

PATNA : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश में देश की बहन-बेटियां के साथ जो हो रहा उसके कारण लोग गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था को इस गुस्से को समझना होगा। रविशंकर प्रसाद इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सभी राज्यों के सीएम को पत्र भी लिखेंगे। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बलात्कार जैसी घटनाओं पर पीड़िताओं को त्वरित न्याय मिले इसकी व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं और पॉक्सो के मामले में बच्चो के साथ होता है ऐसे मामले में त्वरित न्याय के लिए देश में 1023 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना का एक प्रस्ताव प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इनमें से 400 पर सहमति बन गई है और 160 से अधिक ने काम करना भी शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिए तमाम राज्यों के सीएम को पत्र लिखने जा रहे हैं कि इस बात की विशेष चिंता करे कि जांच 2 महीने में पूरी हो। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में देश के तमाम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी पत्र लिखेंगे।