1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 02:16:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सोशल मीडिया पर रातोंरात फेमस हुई रानू मंडल आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. रानू मंडल की पॉपुलैरिटी उस समय बढ़ी जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने लता मंगेशकर का एक गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाया था. इस गाने ने रानू मंडल को पलक झपकते ही स्टार बना दिया. इतना ही नहीं रानू का क्रेज कुछ ऐसा बढ़ा कि सिंगर और कम्पोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने साथ गाने का मौका दे दिया. इसके बाद क्या था रानू की लोकप्रियता दिन पर दिन बढती गयी. उन्हें बैक टू बैक गाने का ऑफर मिलने लगा.
रानू की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब सुर के साथ- साथ उनके तेवर भी बदल गये है. जी हां रानू का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रानू मंडल अपनी एक फैन पर भड़कती नजर आ रही है. इस वीडियो में रानू अंग्रेजी में उसे डांट लगाती दिख रहीं हैं. दरअसल रानू मंडल एक दुकान से सामान खरीद रही होती हैं, तभी एक महिला फैन उनके पास आती है और उनके साथ एक फोटो का रिक्वेस्ट करती है. जैसे ही महिला फैन उनके हाथ को छूती है रानू उनपर भड़क उठती है और अंग्रेजी में कहती हैं – आई एम सेलेब्रिटी नाउ, डोंट टच मी.
अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह- तरह की बातें कह रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया रानू के खिलाफ है. आपको बता दें कि स्टार बनने से पहले रानू रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर गाना गाती थीं.